संदेश

ऐसा क्यूँ?

चित्र
   ऐसा क्यूँ? इस पोस्ट में उछ ऐसी बातों की चर्चा करेंगे जिनके बारे में अक्सर उत्सुकता रहती है कि आखिर ऐसा क्यूँ होता है ओजोन परत क्या है  फूलों में सुगंध क्यूँ आती है, चन्द्रमा प्रतिदिन अलग अलग रूप में क्यूँ दिखाई देता है, आदि इन बातों के बैज्ञानिक कारणों के बारे में बात करेंगे  ऐसा क्यूँ? फूलों में सुगंध क्यूँ आती है?         फूलों में बाष्प,शील कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं जिनसे उनमें सुगंध आती है सुगंध सिर्फ फूलों से नहीं बल्कि उनके एनी भाग जैसे लकड़ी, पत्तियां आदि से भी सुगंध आती है ! इनमें जो कार्बनिक पदार्थ होते हैं वे जैव रासयनिक क्रियाओं के फलस्वरूप ट्रपिन और बेंजीन के व्युत्पन्न पैदा करते हैं ! यह तैलीय संघटन होने के बाबजूद भी वास्तिवक तेल नहीं होते हैं और हवा के सम्पर्क में आते ही उड़ जाते हैं ! ओजोन की परत क्या है?   हमारी पृथ्वी का वायुमण्डल 5 भागों में बंटा  है  यह निम्न प्रकार से हैं  1- ट्रांफोस्फीयर   10 किलोमीटर तक का भाग  2- स्ट्रेतोस्फीयर  10 से 40 किलोमीटर तक  3- मेसोफीयर 4 -थर्मो...